PM Modi ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की तैयारियों की समीक्षा के लिए पुणे की जिस कंपनी का दौरा किया था. उसी पुणे की कंपनी सीरम (Serum Institute) के वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) को लेकर विवाद हो गया है. चेन्नई में वॉलिंटियर ने परीक्षण के दौरान टीका लगवाने वाले ने साइड इफेक्ट होने का दावा किया है और कंपनी को 5 करोड़ का नोटिस भेजा है.
#CoronaVaccine #Covishield #SerumInstitute